क्योंकि हम भारतीय हैं।

क्योंकि हम भारतीय हैं।

दक्षिण की मद्रास हो या उत्तर की कश्मीर
हिंदू हो या मुस्लिम, गरीब हो या अमीर  
सभी लड़े आजादी के लिए, जब भारत था गुलाम
जो बलिदान दिए, उन शूरवीरों को सलाम।
हर कठिन समय मे हम एक-दूसरे के साथ हैं,
क्योंकि हम भारतीय हैं।।

दिवाली हो या रमज़ान हो,
महावीर जयंती हो या ईस्टर हो,
गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस,
एकता की भावना जगाते हुए मनाते हैं सुदिवस,
हर त्यौहार पर हम एक जुट हो जाते हैं,
क्योंकि हम भारतीय हैं।।

क्रिकेट हो या हॉकी हो,
शतरंज हो या कैरम, खेल जो भी हो,
हर हार-गीत पर हम मिलजुल कर दुख- सुख बाँटते हैं,
क्योंकि हम भारतीय हैं।।

इस महामारी के समय भी, हम दूसरों के साथ हैं।
क्योंकि हम भारतीय हैं।।

- तनीशा साहू
कक्षा 8 'ब'

Also read on Wattpad 

Comments

Popular posts from this blog

FARA- A Perfect Desi Style Momos of Chhattisgarh

SOLVE THE WAER CRISIS!

MAJOR SANDEEP UNNIKRISHNAN